सपा के रामगोपाल और BJP के सुधांशु त्रिवेदी की मुलाकात पर खूब चर्चा, जानें इसके पीछे की कहानी
UP News: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पार्टी चीफ अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पार्टी चीफ अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चांए चल रहीं हैं. कुछ लोग इस मुलाकात को यूपी में होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ कह रहे हैं कि सुधांशु त्रिवेदी, राम गोपाल यादव के घर गए थे. आखिर क्या है इस मुलाकात की असली कहानी? खबर में आगे पूरा माजरा जानिए.
तस्वीर की क्या है कहानी?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वारयल हो रही सुधांशु त्रिवेदी और रामगोपाल यादव की यह तस्वीर अमेरिका के न्यू यॉर्क की ही बताई जा रही है. यह दोनों नेता सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में भारत का पक्ष रखने गए हैं. सम्भवता वहां सबको एक ही होटल मिला होगा और यह तस्वीर उसी दौरान की हो सकती है. फिलहाल, दोनों की मुलाकात किसी सियासी कारण की वजह से हुई ऐसी अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.
मालूम हो कि लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का एक 'अनाधिकारिक' प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाग लेने के लिए अमेरिका के न्यू यॉर्क गया है. यह प्रतिनिधिमंडल चार से आठ नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए दौरे पर रहेगा. बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के रामगोपाल यादव, द्रमुक के तिरुची शिवा, कांग्रेस के राजीव शुक्ला, भाजपा के संबित पात्रा और सुधांशु त्रिवेदी, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा और तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव सहित कई सांसद प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT