महंत राजू से भिड़ंत के बाद स्वामी मौर्य ने लगाया BJP पर बड़ा आरोप, बोले- मेरी हत्या की साजिश
UP Political News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान देने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगातार चर्चाओं और…
ADVERTISEMENT
UP Political News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर विवादित बयान देने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगातार चर्चाओं और विवादों में बने हुए हैं. इसी विवाद को लेकर बीती रात यानी 15 फरवरी की रात समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई थी. किसी तरह से बीच-बचाव करके दोनों को अलग-अलग किया गया. अब इसी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मेरी हत्या की साजिश हो रही है.
यूपी तक से खास बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैंने महिला, दलित और पिछड़ों के सम्मान की बात क्या उठाई, एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश में जुट गए हैं. कोई हाथ, कोई नाक तो कोई गला काटने की सुपारी दे रहा है. साधु के वेश में ये आतंकी चेहरे हैं. इन लोगों को सरकार द्वारा चिन्हित करना चाहिए था. सरकार को स्वत संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. ये बयान सार्वजनिक तौर पर दिए गए थे, जिसकी वीडियो भी हैं.
साधु हत्या की बात नहीं करते
स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि मैं सभी संतों का सम्मान करता हूं, लेकिन साधु वेश में छिपे भेड़ियों का सम्मान नहीं करता. साधु तो देश को दिशा देता है. वो हत्या की बात नहीं करते. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीती रात की घटना का भी जिक्र किया, जिसमें महंत राजू दास से उनकी भिड़ंत हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”साधु झुंड में मेरी तरफ आएं लेकिन में आगे निकल आया और बाद में इन्होंने मेरे समर्थक को धक्का दिया. साधु सुबह 11 बजे से वहां बैठे थे, जबकि उनका कार्यक्रम 2.30 बजे से था. ये लोग रणनीति बनाकर आए थे. ये बड़े घटनाक्रम की साजिश थी. उन्होंने जय श्री राम का नारा दिया तो हमारे समर्थको ने जय संविधान का नारा दिया.”
फरसा और तलवार लेकर वहां लोग मौजूद थे
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैंने इसको लेकर पहले भी पत्र भेजे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते कल एक कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने मेरी हत्या की सुपारी देकर 21लाख तक रुपये देने की बात कही थी. वहां लोगों के पास फरसा और तलवार था. मैंने कार्यक्रम के आयोजकों से इस मामले में पहले ही बोल दिया था.
ADVERTISEMENT
‘मुझें धमकियां दी जा रही हैं’
यूपी तक से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजू दास के ट्वीट का भी हवाला दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजू दास लगातार धमकी दे रहे थे. परमहंस दास जी ने भी धमकियां दी. राकेश दीक्षित जो जनसंघ पार्टी के नेता हैं, उन्होंने भी धमकियां दी. मुझे जूते मारने, मेरा मुंह काला करने पर धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने ये धमकियां दी हैं.
सरकार पर उठाए सवाल
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, “ताज होटल में जहां सुबह से मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे वहां जब मैं पहुंचा तब कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के एक महामंत्री हैं, उन्होंने भी मेरी जुबां काटने पर इनाम घोषित किया. सरकार की मंशा साफ है तो वह कार्रवाई क्यों नहीं करती.
ADVERTISEMENT
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, “अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई है तो मतलब साफ है कि सरकार मिली हुई है. मगर कुछ भी हो जाए मैं अपने कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. धर्म की आड़ में नीच, अधम और अपमानित करने वाले लोगों के खिलाफ मैं लड़ाई जारी रखूंगा.”
ADVERTISEMENT