कानपुर में सड़क किनारे खुलेआम पशु की बलि दे रहा था शख्स, युवती ने विरोध किया तो पुजारी ने दी धमकी!
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. कानपुर में खुलेआम पशुबलि देने का मामला सामने आया…
ADVERTISEMENT
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. कानपुर में खुलेआम पशुबलि देने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस बलि का एक युवती विरोध कर रही है. जब एक महिला ने बलि दिए जाने का विरोध किया तो कथित पुजारी महिला को धमकी देने लगा. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है.
सड़क पर खुलेआम दी गई पशु बलि
बता दें कि ये पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता इलाके का है, जहां खुलेआम एक कथित पुजारी द्वारा पशु की बलि देने का वडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुजारी द्वारा एक जानवर के बच्चे को हाथ में पड़कर उसकी बलि देने की तैयारी की जा रही है. जिसका एक महिला विरोध करती हुई नजर आ रही है. जिसके जवाब में पुजारी धमकी देता हुआ नजर आ रहा है कि जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता. जब महिला ने दबंग बलि देने वाला पुजारी से उसका नाम पूछा तो पुजारी ने अपना नाम ललित वर्मा निवासी भैरमपुर गांव बताया.
युवती ने विरोध किया तो पुजारी ने दी धमकी!
वहीं इस मामले का संज्ञान खुद कानपुरक पुलिस ने लिया है. कानपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुजारी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि, ‘ग्राम भैरम पुर नौबस्ता में पासी समाज के लोगो द्वारा साल में एक बार कुल देवी को बलि देने की प्रथा है. उसी के क्रम में इन लोगों द्वारा बलि दी गई है. बलि करने वाले को थाना नौबस्ता लाया गया है. नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT