Ayodhya Ram Mandir : राष्ट्रपति को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, क्या बोलीं द्रौपदी मुर्मू?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मकर संक्रांति के दिन से ही राम की नगरी में रामोत्सव शुरू हो जाएगा. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishta) समारोह है, इस खास मौके पर शामिल होने के लिए देश तमाम लोगों को न्योता भेजा गया है. इसी कड़ी में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.

राष्ट्रपति को मिला निमंत्रण

बता दें कि शुक्रवार को राम मंदिर ट्रस्ट के एक प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से निमंत्रण प्राप्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.

क्या बोलीं द्रौपदी मुर्मू?

वीएचपी नेता ने आगे कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने पर खुशी जताई है और कहा कि वह जल्द ही अयोध्या जाने के अपने दौरे के लिए तैयारी करेंगी. बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Temple Inauguration) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित हजारों लोग शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्राण प्रतिष्ठा की चल रही हैं तैयारियां

बता दें कि 22 जनवरी 2024 इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा. भगवान श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया. प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी लेकिन इसकी शुरुआत 16 जनवरी को सरयू की जलयात्रा के साथ होगी. वहीं 17 जनवरी को गणेश पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत होगी. 22 जनवरी को भगवान की मूर्ति स्थापित होगी और रामलला की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतारेंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT