इटावा में एक्टिव हुए शिवपाल तो दिखा असर, BJP में गए नेता ने समर्थकों संग की ‘घर वापसी’
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में इस समय नगर निकाय चुनाव जारी है, गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. वहीं इस चुनावी माहौल…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में इस समय नगर निकाय चुनाव जारी है, गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. वहीं इस चुनावी माहौल में नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है, जिसका नजारा शुक्रवार को इटावा में दिखा. इटावा में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव की उनके समर्थकों को फिर से पार्टी में शामिल कराया.
सपा में हुई घर वापसी
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में नाराज होकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सपा जिला अध्यक्ष सुनील यादव अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन अब शिलवपाल यादव के समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद सुनील यादव अपने समर्थकों के साथ फिर से घर वापसी कर गए हैं. शिवपाल यादव ने सुनील यादव को सपा में फिर से शामिल होने की बधाई दी और आगे भी जिम्मेदारी देने की बात कही.
‘हम भी भाजपा के संपर्क में थे’ – शिवपाल
वहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘सुनील यादव भाजपा में गए और वह भी समझ गए. उसके बाद वापस घर आ गए और हम भी भाजपा के संपर्क में रहे थे. हमसे भी भाजपा के नेता मिलने आते थे लेकिन हम भी समझ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी में झूठ बोलने और बेईमानी की ट्रेनिंग दी जाती है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी ने 6 साल में कोई भी काम नहीं कराया है. झूठे वादे किए हैं. इसलिए इस नगर पालिका के चुनाव में जनता वोट की चोट से भाजपा को हटाएगी और 2024 के चुनाव में भी भाजपा की सरकार देश में नहीं बनेगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें – गाली दी, शाइस्ता पर किया था कमेंट… इन्हीं दो वजहों से अतीक ने मरवा दिया उमेश पाल को?
भाजपा पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘जहां-जहां प्रथम चरण के चुनाव हुए हैं, भाजपा ने नौकरशाही के बल पर सभी जगह बेईमानी कराने की कोशिश की है. जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. कहीं कोई विरोध नहीं है. पूरा का पूरा वोट दूसरे चरण में सपा को पड़ने जा रहा है. समाजवादी पार्टी के लोग मजबूती से खड़े हैं और 2024 में अब भाजपा की सरकार देश में नहीं बनेगी. हालांकि चुनाव में धांधली की शिकायत आयोग में की जाएगी. लेकिन क्या चुनाव आयोग निर्णय ले पाता है’. भाजपा से राज्य सभा सांसद गीता शाक्य के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘पहले समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुकी है और भाजपा में जाने के बाद वह भी झूठ बोलने लगी है.’
ADVERTISEMENT