देवरिया केस: परिवार के खात्मे के 6 दिन बाद घर पहुंचा देवेश, बोला- किसके लिए जियूं
Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने पलभर में ही अपना पूरा परिवार खो दिया. देवेश के माता-पिता, बहन…
ADVERTISEMENT
Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने पलभर में ही अपना पूरा परिवार खो दिया. देवेश के माता-पिता, बहन और भाइयों की मौत हो गई. बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने देवेश को एक गेस्ट हाउस में रखा हुआ था. देखा जाए तो देवेश का पूरा परिवार ही उजड़ गया है. परिवार में अब सिर्फ देवेश की बहन और एक भाई ही बचा है. इस हत्याकांड के 6 दिन बाद देवेश गांव के उस मकान में आया, जहां मृतक प्रेम चंद्र यादव के पक्ष के लोगों ने बेरहमी से देवेश के परिवार वालों की हत्या कर दी थी.
दरअसल देवेश पुलिस की भारी सुरक्षा में गांव आया. देवेश जैसे ही गांव आया, वह जोर-जोर से रोने लगा. अपना घर देखकर उसकी सिसकियां निकल गईं. हालत ये थी कि जैसे-जैसे देवेश अपने घर की तरफ बढ़ रहा था, उसके पैर भी लड़खड़ा रहे थे. जिस घर में कभी देवेश का पूरा परिवार रहता था, उसके माता-पिता, भाई-बहन रहते थे, अब वह घर खाली पड़ा था. इस घर में खून की ऐसी होली खेली गई, जिसने यूपी को हिला कर रख दिया.
घर में बिखरा पड़ा था भाई-बहन और मां का सामान
देवेश के घर पर उसकी मां-बहन और भाई का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इस घर में खून ही ऐसी होली खेली गई कि सत्य प्रकाश दुबे के परिवार में से किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं मिला और सभी की हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
किसके लिए जिंदा रहूं-देवेश
अपने घर की ऐसी हालत देख देवेश रो पड़ा. देवेश ने कहा कि हत्यारों ने मेरी दुनिया ही खत्म कर दी. अब मैं किसके लिए जिंदा रहूं. इस दौरान देवेश को उसके भाई गांधी के कपड़े भी दिख गए. जिसे देवेश ने अपने सीने से लगा लिया. इसके बाद घर से कुछ सामान लेकर देवेश पुलिस के साथ वापस आ गया.
ADVERTISEMENT