देवरिया कांड: ‘प्रेमचंद्र यादव का घर गिरे’, देवेश दुबे ने दी सरकार को चेतावनी, रखी बड़ी मांग

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

देवरिया कांड: ‘प्रेमचंद्र यादव का घर गिरे’, देवेश दुबे ने दी सरकार को चेतावनी, रखी बड़ी मांग
देवरिया कांड: ‘प्रेमचंद्र यादव का घर गिरे’, देवेश दुबे ने दी सरकार को चेतावनी, रखी बड़ी मांग
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले ने सभी को हिला कर रख दिया था. बता दें कि घटना को हुए 10 दिन हो चुके हैं. मगर अभी भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मृतक सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश का बड़ा बयान सामने आया है. देवेश दुबे का साफ कहना है कि मृतक प्रेम चंद्र यादव का घर गिरना चाहिए और उसपर बिलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या कहा देवेश ने

देवेश का कहना है, “अभी सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई है. अगर ये घटना किसी प्रशासन वाले के घर के साथ हुई होती तो क्या प्रशासन चुप बैठता? या अन्य किसी और के साथ होता तो चुप बैठता?” देवेश ने आगे कहा, घटना को हुए 10 दिन हो चुके हैं. अब जल्द से जल्द कार्रवाई कर देनी चाहिए.

….तब तक नहीं करूंगा ब्रह्म भोज

देवेश ने कहा, जिसने भी हमारे मां-पिता और परिवार का नरसंघार किया है, उसे फांसी की सजा मिले या उसका एनकाउंटर हो. जिसने भी मेरे भाई और बहन को गोली मारी है, उसका मकान गिराया जाना चाहिए. प्रेम चंद्र यादव का घर भी गिराया जाना चाहिए. देवेश ने साफ कहा कि जब तब प्रेम चंद्र यादव के घर पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह ब्रह्म भोज नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या गिरेगा प्रेम चंद्र यादव का घर?

उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड में मृतक प्रेमचंद यादव का मकान अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा करके बना है. दूसरी बार की पैमाइश में भी सरकारी जमीन पर ही पाया गया है. सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में अब तहसीलदार ने बेदखली का आदेश सुनाया है. तहसीलदार के इस फैसले के बाद प्रेमचंद के परिजन डीएम कोर्ट में अपील करेंगे.

क्या है ये पूरा मामला

बता दें कि फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव की दो अक्टूबर को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद यादव के समर्थकों के हमले में दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT