देवरिया कांड : फतेहपुर गांव में लागू हुआ धारा-144, ‘बुलडोजर एक्शन’ को लेकर हुआ था बवाल
Deoria Murder Case : उत्तर प्रदेश के देवरिया का फतेहपुर गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. सोमवार को फतेहपुर गांव में पुलिस और…
ADVERTISEMENT
Deoria Murder Case : उत्तर प्रदेश के देवरिया का फतेहपुर गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. सोमवार को फतेहपुर गांव में पुलिस और गांव वाले आमने-सामने आ गए. प्रेमचंद यादव के घर की दोबारा पैमाइश करने तहसील की टीम पहुंची. इस दौरान सैकड़ों गांव वाले इकट्ठा हो गए और पैमाइश का विरोध करने लगे. इससे वहां माहौल बिगड़ गया. इसके बाद तुरंत आसपास की फोर्स को बुलाया गया। पुलिस ने गांव वालों को खदेड़ने के लिए लाठी फटकारी. वहीं अब फतेहपुर गांव में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
गांव में धारा -144 लागू
देवरिया के अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव के आदेश पर फतेहपुर गांव में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि देवरिया के फतेहपुर गांव में विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन और जूलूस से झेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है. इसलिए 9 अक्टूबर से 8 नंवबर तक फतेहपुर गांव में धारा 144 लगाया जाता है.
बता दें कि दो अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की गई थी. इस घटना से आक्रोशित होकर मृतक प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने गांव के ही रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में कारित 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में मृतक प्रेमचंद यादव के पैतृक जमीन और मकान का पैमाईश की गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा
सोमवार को मृतक प्रेमचंद यादव के जमीन की नाप-जोख होता देख आसपास के ग्रामीण धरने पर बैठ गए. गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. इलाके के लोग सैकड़ो की संख्या में प्रेमचंद यादव के मकान पर जाने वाली सड़क पर जुट गए और नारेबाजी कर हंगामा करने लगे. किसी तरीके से भीड़ को पुलिस ने संभालने का प्रयास किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT