बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का निधन, गोरखपुर हाता पर समर्थकों की जुटी भीड़

समर्थ श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम को निधन हो गया. गोरखपुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी तिवारी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है.

यूपी की कई सरकारों में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी एक जमाने में पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाते थे. उनके बेटे भी राजनीति में संसद और विधायक रह चुके हैं.

हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के नेता के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले हरिशंकर तिवारी कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, राजनाथ सिंह, मायावती और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व की उत्‍तर प्रदेश सरकार में 1997 से 2007 तक लगातार कैबिनेट मंत्री भी रहे.

हरिशंकर तिवारी के नाम से पूरा पूर्वांचल थर्राता था. साल 1985 में पहली बार हरिशंकर तिवारी जेल में रहते हुए चिल्लूपार विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और उन्होंने जीत हासिल की. साल 1997 से लेकर 2007 तक यूपी में किसी भी पार्टी की सरकार बनी हो उसमें हरिशंकर तिवारी जरूर मंत्री बने थे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT