‘हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे के मकान ना खरीदें’, कानपुर मेयर प्रमिला पांडे करेंगी सरकार से अजीब मांग
Kanpur News: अपने एक्शनों से हमेशा चर्चाओं में बनी रहने वाली कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल उनका एक…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: अपने एक्शनों से हमेशा चर्चाओं में बनी रहने वाली कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल उनका एक बयान इस बार उन्हें सुर्खियों में ले आया है. कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे अब विवाद हो गया है. प्रमिला पांडे ने कहा है कि मैं सरकार से ये मांग करूंगी कि किसी हिंदू का मकान मुस्लिम ना खरीद पाए और किसी मुस्लिम का मकान हिंदू ना खरीद पाए.
दरअसल कानपुर मेयर मंगलवार सुबह बाबू पुरवा के मुंशी पुरवा इलाके में गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत की गई थी कि यहां मंदिर कब्जाने की कोशिश की जा रही है. मेयर यहां पहुंची और मंदिर के सामने गेट और खिड़की खोलने पर कब्जादारों पर खूब भड़की. इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जो विवादों में आ गया.
‘ज्यादा पैसा देकर मुस्लिम हिंदुओं के मकान खरीद लेते हैं’
कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि मैं अपनी सरकार से मांग करूंगी कि किसी हिंदू का मकान मुस्लिम ना खरीद पाए और किसी मुस्लिम का मकान हिंदू ना खरीदें. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम बस्तियों में हिंदू पलायन करता जा रहा है, जिसकी वजह से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मेयर ने आगे कहा, “ मुस्लिम ज्यादा पैसे देकर हिंदुओं का घर खरीद लेते हैं, जिसकी वजह से वह यहां से चले जाते हैं. इसी वजह से यहां मंदिरों में कब्जा हो रहा है. इस दौरान प्रमिला पांडे ने नगर निगम के अधिकारियों को अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
रिवॉल्वर लेकर घूमती थी प्रमिला पांडे
कानपुर में मेयर प्रमिला पांडे की इमेज भी अलग ही है. वह अपनी दबंग इमेज के लिए यहां जानी जाती हैं. लोगों के बीच कानपुर मेयर रिवॉल्वर दीदी और रिवॉल्वर अम्मा के नाम से मशहूर हैं. कानपुर में प्रमिला पांडे को अपने दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है. ये लोगों के बीच ‘रिवॉल्वर दीदी’ और ‘रिवॉल्वर अम्मा’ के नाम से मशहूर हैं. मेयर बनने से पहले प्रमिला पांडे पार्षद थी. उस दौरान वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर जीप से घूमा करती थीं.
ADVERTISEMENT
प्रमिला पांडे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. प्रमिला पांडे साड़ी के साथ रिवॉल्वर लेकर चलती थी. इससे उनकी दबंग इमेज बनी. यहां तक की उनकी कार्यशैली ऐसी थी कि अधिकारी भी उनसे डरकर रहते है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT