शादी के दिन ही घर से भाग मंदिर में प्रेमी से किया विवाह, फिर थाने पहुंच पुलिस को बताई ये कहानी

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: ‘जब प्यार किया तो डरना क्या…’, मुगले आजम फिल्म के इस गाने की ये पंक्तियां कौशांबी जिले के एक प्रेमी जोड़े पर सटीक बैठ रही हैं. दरअसल, यहां एक प्रेमी युगल ने भाग कर मंदिर में शादी कर ली है. गौर करने वाली बात यह है कि युवती ने यह कदम उस दिन उठाया जब उसकी किसी और दूसरे युवक से शादी होनी थी. मंदिर में प्रेमी से शादी करने के बाद प्रेमिका पुलिस थाने पहुंची और उसने एक तहरीर दी. प्रेमिका के अनुसार, उसने अपनी मर्जी से शादी की है जिसके चलते उसके पिता नाराज हैं और उसे जान से मारने की धमकी मिली है. प्रेमिका ने पुलिस से अब सुरक्षा की मांग की है.

आपको बता दें कि यह घटना करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गवारा गांव की है. यहां की रहने वाली 21 साल की एक युवती ने करारी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. मगर जैसे ही इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को हुई, तो उन्होंने मिलने-जुलने पर रोक लगा दी. लड़की के अनुसार, उसके पिता इस रिश्ते से खिलाफ थे. वह अपनी बेटी की शादी जबरन किसी और लड़के से करना चाह रहे थे.

वहीं, गुरुवार को युवती की शादी थी. घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे. तभी गुरुवार तड़के युवती घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची और एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली है. मंदिर में सात फेरे लेने के बाद युवती अपने प्रेमी को साथ लेकर करारी थाने पहुंची और अपने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए पिता से प्रेमी की जान को खतरा बताया.

आपको बता दें कि बारात मंझनपुर थाना क्षेत्र के दिवर कोतारी गांव से आनी थी. शादी की तैयारी लड़के पक्ष ने पूरी कर ली थी. दूसरे अन्य कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुए थे. बारात में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी घर पर इकट्ठे हो रहे थे. मगर सुबह ही ये खबर आई कि लड़की ने प्रेमी के साथ मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है, तो घर वाले परेशान हो उठे. जानकारी पर दोनों पक्ष करारी थाने पहुंचे. यहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

पूरे मामले को लेकर प्रेमिका ने कहा, “मैं अपनी मर्जी से आई हूं. कोई किसी ने मदद नहीं की. हम दोनों अकेले आए हैं. साथ में कोई दोस्त नहीं आया. मैंने अपने मर्जी से शादी की है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मामले में डीएसपी (सदर) अभिषेक कुमार सिंह ने बताया, “वीडियो संज्ञान में आया था एक लड़का-लड़की ने मंदिर में शादी की थी. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की दोनों करारी क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों एक ही जाति के हैं. एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों बालिग हैं. लड़की की कहीं और शादी थी. उसने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली, जिसको लेकर लड़की के पिता नाराज थे. दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा समझाया गया है. कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी करारी और चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया है और प्रकरण को संज्ञान में रखते हुए नजर रखें और आवश्यक कार्रवाई करें.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT