कौशांबी: ‘धर्म नहीं बदलने पर लिव इन में रह रही 2 बच्चों की मां की कर डाली हत्या’, पुलिस ने किया ये हाल

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जबरन धर्म परिवर्तन और हत्या के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है.

बता दें कि युवक पर आरोप था कि धर्मांतरण न करने और घर में नमाज न पढ़ने पर युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रही महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. महिला का संबंध दुसरे समुदाय से था. घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार था. मगर अब पुलिस ने मुठभेड़ में उसे दबोच लिया है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल ये पूरा मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां बीते गुरुवार की सुबह सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण को मुखबिर के जरिए एक सूचना मिली कि धर्मपरिवर्तन न करने पर एक महिला की हत्या करने वाला आरोपी आरिफ हुसैन चित्रकूट भागने की फिराक में है.

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरा बंदी करनी शुरू कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव और एएसपी समर बहादुर अस्पताल पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की.

ADVERTISEMENT

धर्म परिवर्तन करने का बनाता था दबाव

मिली जानकारी के मुताबिक, महेवाघाट थाना क्षेत्र के मिरदहन का पुरवा निवासी आरिफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में ड्राइवर है. चार साल पहले वह मऊ जनपद में चालक के पद पर तैनाती था. वहीं पर उसकी मुलाकात एक महिला से हुई. महिला के पति की मौत के बाद महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती थी.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जा रहा है कि महिला के पास करोड़ों की संपत्ति थी. महिला ने प्यार में आकर उसके साथ गांव में रहने शुरू कर दिया. आरोप है कि आरोपी युवक ने महिला की ज्यादातर संपत्तियों को बेचना शुरू कर दिया और उसकी रकम हथिया ली. आरोपी ने काफी जमीन अपने नाम भी कर ली.

आरोप है कि आरोपी युवक इस दौरान महिला को धर्म परिवर्तन करने और घर में नमाज पढ़ने का भी दबाव बनाने लगा. मगर महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया. आरोप है कि इस बात से नाराज  होकर आरोपी युवक ने उसकी पिटाई की और 13 फरवरी को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. आरोपी तभी से फरार था. पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर 12 नामजद सहित 100 लोगों के अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “जबरन धर्मांतरण कराने और उसका विरोध करने पर एक युवती की हत्या हुई थी. इस संबंध में कल थाना पश्चिम शरीरा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था. मुख्य आरोपी आरीफ था. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस कार्रवाई में उसे पैरों में गोली लगी है. धर्मांतरण में आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. अभी तक की विवेचना में आरोप सही पाए गए हैं. कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT