UP Nikay Chunav 2023: बुर्के में महिलाएं कर रही फर्जी वोटिंग? मंत्री ने लगाए आरोप, प्रयागराज-संभल में ये दिखा
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का…
ADVERTISEMENT
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लगातार ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान हो रहा है. ऐसे में प्रशासन और चुनाव आयोग बुर्का पहनकर आनी वाली महिलाओं की पहचान करें और पहचान पुख्ता करके तभी उन्हें वोट दिलवाने दिया जाए.
इसी बीच आपको बता दें कि निकाय चुनाव के मतदान के बीच प्रयागराज और संभल से फर्जी मतदान की खबरें भी सामने आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, संभल में बुर्के की आड़ में 4 महिलाओं ने फर्जी वोटिंग करने की कोशिश की. पुलिस ने इन चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. तो वहीं प्रयागराज में 7 महिलाओं को फर्जी मतदान करने की कोशिश करते पकड़ा गया है.
पहले जानिए संभल से क्या मामला सामने आया
दरअसल यूपी के संभल जनपद के आठ नगर निकायों में हो रहे मतदान के दौरान 4 महिलाओं को पुलिस ने फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा. आरोप है कि ये महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करने के लिए पहुंची थी. इन में से एक महिला नाबालिग भी निकली है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि संभल जिले के चंदौसी के गांधी पार्क मतदान केंद्र पर पुलिस ने बुर्का पहनकर पहुंची 3 महिलाओं के वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड चेक किए तो तीनों महिलाओं के आईडी प्रूफ फर्जी निकले. इसके बाद पुलिस ने तीनों ही महिलाओं को हिरासत में ले लिया. इसी के साथ संभल सदर कोतवाली इलाके के हिंदू इंटर कॉलेज पर भी एक मिला फर्जी मतदान करने के लिए पहुंची. मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस पूरे मामले पर एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि फर्जी मतदान करते हुए पकड़े जाने वाली महिलाओं को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है. जल्दी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज में क्या हुआ
संभल के बाद प्रयागराज से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 7 बुर्का पहने महिलाओं को फर्जी मतदान करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया. करेली थाने में 5 महिलाएं और 2 महिलाएं झूंसी थाने क्षेत्र से हिरासत में ली गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि फिलहाल पुलिस इन सभी 7 महिलाओं से पूछताछ कर रही है. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
(संदीप सैनी, पंकज श्रीवास्तव और अभिनव माथुर के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT