यूपी में भी बढ़ा इन्फ्लूएंजा वायरस का प्रकोप, बच्चों-बुजुर्गों को ज्यादा खतरा, जानें कैसे करें बचाव

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

इन्फ्लूएंजा वायरस का प्रकोप, बच्चों-बुजुर्गों को ज्यादा खतरा
इन्फ्लूएंजा वायरस का प्रकोप, बच्चों-बुजुर्गों को ज्यादा खतरा
social share
google news

Muzaffarnagar News Hindi: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का स्वास्थ्य विभाग इस समय इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है. इस वायरस को देखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिकों से अपील की जा रही है कि इस वायरस को लेकर पैनिक ना हो बल्कि इसके बचाव के लिए उचित कदम उठाएं.

मुजफ्फरनगर जनपद के जिला अस्पताल में भी इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और उसने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

हर रोज 60 प्रतिशत मरीज इन्फ्लूएंजा वायरस के

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में रोजाना तकरीबन 2 से 2.5 हजार तक मरीजों के पर्चे बन रहे हैं. इनमें से करीब 60% मरीज इन्फ्लूएंजा वायरस से पीड़ित हैं. इन्फ्लूएंजा वायरस (Influenza H3N2 Virus) से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है.

ये है लक्षण

ADVERTISEMENT

यूपी न्यूज़: जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने नागरिको से अपील करते हुए इस वायरल के बारे में जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा है कि इन्फ्लूएंजा वायरस के कोई अलग लक्षण नहीं है. ये एक तरह का वैरिएंट है. बुखार, सिर दर्द, माशपेशियों मे अकड़न, जी मिचलाना, उल्टी होना, इसके लक्षण है.

इस बात का रखे खास ख्याल

ADVERTISEMENT

मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने आगे बताया कि इससे बचाव के उपाय भी साधारण है. जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाए, बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. ये वायरल बच्चों और बुजुर्गों को काफी प्रभावित करता है. इसलिए बच्चे और् बुजुर्ग भीड़ में और बाजारों में जाने से बचे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT