पीलीभीत: किसान ने 3 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, बताई ये वजह
पिछले दिनों बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसल तेज हवा…
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसल तेज हवा संग बारिश के चलते गिर गई. इससे किसानों को काफी आर्थिक क्षति हुई और अब उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता खड़ी हो गई है.
पीलीभीत में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद होने से परेशान किसान सिकंदर सिंह ने अपनी 3 एकड़ की गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया. खड़ी फसल को जोतते हुए किसान की आंखों में आंसू थे. खड़ी फसल को जोतने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तराई के पीलीभीत क्षेत्र में बीते सप्ताह बिन मौसम बरसात हुई थी जिससे सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. फसल लगभग पक चुकी थी और कट कर बिकने वाली थी. लेकिन उससे पहले बरसात होने के कारण फसलों का काफी नुकसान हो गया. इतनी बरसात हुई थी कि खेतों में अभी तक पानी भरा हुआ है. खेतों में पानी भरा होने के कारण गेहूं की बाली सूखने लगी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीलीभीत की पूरनपुर तहसील के गांव दिलाबार पुर इटोरिया के किसान सिकंदर सिंह ने खेत में पानी भरा होने के कारण अपनी 3 एकड़ की फसल पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी.
सिकंदर के अनुसार, खेत में बरसात का पानी होने के कारण गेहूं की फसल सूखने लगी थी, इसलिए हमने अपने गेहूं की फसल को जोत दिया. सिकंदर ने बताया कि बारिश से फसल के नुकसान होने सूचना उन्होंने एसडीएम को दी. 22 मार्च को उनके खेत का सर्वे हो गया. उसके बाद उन्होंने 27 मार्च को खेत में खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT