अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’ का हुआ ऐसा हाल, कहते हैं कि कभी यहां सजती थी मुजरे की महफिल
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) मामले के आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq ahmed) के कार्यालय से प्रयागराज पुलिस को हथियारों का जखीरा और…
ADVERTISEMENT
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) मामले के आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq ahmed) के कार्यालय से प्रयागराज पुलिस को हथियारों का जखीरा और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.
मंगलवार को अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी पकड़े गए 2 आरोपियों की निशानदेही पर की गई थी.
पुलिस को अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय से 74 लाख 62 हजार रुपये कैश और 10 असलहे मिले हैं, जिनमें पांच पिस्टल और पांच देसी तमंचा शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक मैगजीन और 112 कारतूस भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कार्यालय के एक कमरे में होता था मुजरा
माफिया अतीक अहमद के इस कार्यालय पर आज जब यूपी तक की टीम वहां पहुंची तो अतीक अहमद के कार्यालय से बड़े रहस्य का खुलासा हुआ.
माफिया अतीक अहमद चकिया स्थित अपने तीन मंजिला दफ्तर में बैठकर दरबार सजाता था. अतीक अहमद के दफ्तर में ‘ऐशगाह’ था, जहां ऐशो-आराम की सभी चीजें मौजूद रहती थीं. पहली मंजिल पर अतीक के कार्यालय में एक कमरे में मुजरा भी होता था. यहां पर तीन तरफ से बैठने के लिए गद्दे लगाए गए हैं. इसी कमरे में हुक्का पार्टी भी होती थी. अतीक अहमद और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ मुजरा सुनने का भी शौकीन है. जानकार बताते हैं कि यहां पर मुजरे की महफिलें भी सजा करती थी.
ADVERTISEMENT
सैकड़ों फाइलें धूल फांक रहीं
यूपी तक की पड़ताल में पता चला है कि अतीक अहमद के दफ्तर की पहली मंजिल पर सैकड़ों फाइलें धूल फांक रही हैं. इन्हीं फाइलों में स्क्रैप का कारोबार करने वाले अतीक के व्यापार कर न देने की फाइलें भी मौजूद हैं. अतीक अहमद के दफ्तर में चुनाव संबंधी कई कागजात मिले हैं. इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी कई फाइलें इस दफ्तर में धूल फांक रही हैं.
पीडीए ने कार्यालय के एक हिस्सों को किया था ध्वस्त
अतीक अहमद के इस आलीशान कार्यालय के एक हिस्से को स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए जाने को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने ध्वस्त कर दिया था. यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई ऑपरेशन माफिया के तहत की गई थी. पीडीए ने माफिया अतीक अहमद के दफ्तर के केवल अवैध हिस्से को ही बुल्डोजर से ध्वस्त किया था, जिससे अतीक अहमद का यह कार्यालय बाहर से खंडहरनुमा दिखाई देता है.
ADVERTISEMENT
उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी कर और बम विस्फोट कर हत्या करने के बाद अतीक अहमद के गुर्गों ने इस कार्यालय में रुपये और असलहे छिपाए थे.
अतीक की पत्नी और 2 बेटे फरार
गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में अतीक और उसरे परिवार का हाथ बताया जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की एक जेल में बंद हैं और दूसरी ओर इसी हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे फरार हैं. 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी कर और बम विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT