राम गोपाल ने जताई अतीक के बेटे की हत्या की आशंका, मंत्री दयाशंकर ने रखा सरकार का पक्ष

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq Ahmad News: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘पुलिस पहले ही दिन अतीक के दो लड़कों को पकड़ के ले गई है. अब एक-दो दिन में उनमें से एक की हत्या हो सकती है.’ राम गोपाल के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई. अब यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने राम गोपाल यादव के बयान का पलटवार किया है. दयाशंकर सिंह ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि पुलिस इस तरह से कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं करेगी और किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी.

दयाशंकर सिंह ने कहा, “पुलिस इस तरह से कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं करेगी. कानून के दायरे में रहकर ही काम करेगी. जो भी कार्रवाई होगी वही की जाएगी. किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होगी. जो भी घटना हुई वह जघन्य है.”

उन्होंने कहा, “सरकार का मैसेज ऐसे लोगों के लिए यही है कि अपराध को लेकर Zero-Tolerance है. वह व्यक्ति चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो उसे सजा मिलेगी. कानून का राज स्थापित किया गया है. यूपी में लोग लोग निवेश के लिए आ रहे हैं, जिसको कोई दूषित करने की कोशिश करेगा और कोई कानून को चैलेंज करेगा, तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

अतीक के परिवार ने लगाया ये आरोप

अतीक के परिवार के आरोप है कि यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 5 करोड़ रुपये का उधार अतीक से लिया था. इस पर दयाशंकर सिंह ने कहा, “किसी व्यक्ति के कह देने से कोई दोषी नहीं हो जाता है. यदि उनके पास कोई तथ्य है तो वह सामने लाएं. यह तो योगी और मोदी की सरकार है, यहां पर सबका साथ सबका विकास है, किसी का वर्चस्व और किसी की उपेक्षा नहीं है. इस सिद्धांत पर यह सरकार चल रही है. हमारे दल के जुड़े लोग भी अगर कहीं भी ऐसे पाए जाते हैं तो उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई होती है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतीक के साथ मंत्री नंदी की तस्वीर पर दयाशंकर सिंह ने कहा, “पहले किसी दल में काम किए होंगे, मुझे पता नहीं है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष के खिलाफ करवाई नहीं होगी.”

गौरतलब है कि सपा मीडिया सेल ने मंत्री नंदी की अतीक अहमद के साथ तस्वीर शेयर कर कहा, “योगीजी सदन में गरजकर जिसे माफिया बता रहे थे उसी की गोद में योगी जी का मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बैठा है. माफिया से पैसे का लेन देन भी है इस मंत्री का. योगीजी की पोल खुल चुकी है, इनके मंत्रियों भाजपा नेताओं का चरित्र सामने है, सदन में सपा पर आरोप लगाने वाले योगीजी अब शर्म से चुप हैं.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT