इकबाल अंसारी ने बाबरी मस्जिद के लिए लड़ी थी लड़ाई, अब मिला राम मंदिर उद्घाटन में आने का न्यौता
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इकबाल अंसारी को भी न्यौता दिया है. बता दें कि इकबाल अंसारी, बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे हैं.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत समेत 10 हजार से अधिक गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस बीच अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को निमंतरण पत्र दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इकबाल अंसारी को भी न्यौता दिया है. बता दें कि इकबाल अंसारी, बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे हैं. बीते दिनों जब पीएम मोदी का अयोध्या में रोड शो हुआ था तब अंसारी ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा भी की थी.
कौन हैं इकबाल अंसारी?
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ का पहला निमंत्रण कार्ड इकबाल अंसारी को मिला था, जो अयोध्या भूमि विवाद मामले में वादियों में से एक थे. उनके पिता हाशिम अंसारी, भूमि विवाद मामले के सबसे उम्रदराज वादी थे, जिनकी 2016 में 95 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद इकबाल अंसारी ने अदालत में मामले को आगे बढ़ाया था.
गौरतलब है कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर एक सरकारी ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया था. अपने फैसले में कोर्ट ने कहा था कि हिंदूओं के पवित्र शहर में एक मस्जिद के लिए वैकल्पिक पांच एकड़ का भूखंड खोजा जाना चाहिए. इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त हुआ और सरकार की ओर से मस्जिद के लिए भी एक अलग जगह मुहैया कराई गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT