रामचरितमानस विवाद: बीजेपी सांसद निरहुआ बोले-कृष्ण के समय में कंस थे तो राम के समय में भी रावण
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के द्वारा दिए गए रामचरितमानस (Ramcharitmanas controversy) पर विवादित बयान को लेकर यूपी में…
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सपा के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 जनवरी को कहा था कि श्रीरामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज के किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो निश्चित रूप से वह ‘‘धर्म नहीं अधर्म’’ है.
मौर्य ने कहा था, ‘‘श्रीरामचरित मानस की कुछ पंक्तियों में ‘तेली’ और ‘कुम्हार’ जैसी जातियों के नामों का उल्लेख है, जो इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं.’’
मौर्य ने मांग की थी कि पुस्तक के ऐसे हिस्से पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए जो किसी की जाति या ऐसे किसी चिह्न के आधार पर किसी का अपमान करते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर देहात की घटना पर भी दी प्रतिक्रिया
कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मां-बेटी की मौत मामले पर बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी भी अधिकारी ने गलत कार्रवाई की है तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी प्रताड़ित करने का कोई अधिकार नहीं है.
‘आजमगढ़ के भैरव धाम का भी जीर्णोद्धार होना चाहिए’
ADVERTISEMENT