समाजवादी लोग कहीं सेंधमारी नहीं कर रहे, बहुजन समाज को बांधने की कोशिश में जुटे हैं: अखिलेश

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की दलित वैट बैंक पर नजर है. सोमवार को रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव ने बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया है.

कांशीराम की मूर्ति के सहारे बीएसपी के दलित वोट बैंक में सेंधमारी से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ‘समाजवादी लोग कहीं सेंधमारी नहीं कर रहे हैं. हम बहुजन समाज के लोगों को बांधने की कोशिश कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘बहुजन समाज को जोड़ने के लिए जिस आंदोलन की आवाज मान्यवर कांशीराम बने थे उसे समाजवादी पार्टी गांव-गांव जाकर पहुंचाने की कोशिश करेगी.’

मायावती के बयान पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया

बीएसपी चीफ मायावती के ‘गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो सपा-BSP गठबंधन का राज होता’ वाले बयान पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी ने सब बातें भूल कर के बहुजन समाज पार्टी के साथ अलायंस किया था. लेकिन उस समय हम लोग कामयाब नहीं हुए थे. समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि बहुजन समाज के लोगों को जगा करके जो लड़ाई बाबा साहब (डॉ. भीमराव आंबेडकर) ने लड़ी, डॉ राम मनोहर लोहिया ने लड़ी, मान्यवर कांशीराम ने लड़ी, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने लड़ी, उस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा ने मिलकर गठबंधन चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के गढ़ में BJP पर हमला, रायबरेली में अखिलेश ने किया कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण

‘इतिहास के पन्नों से हमें सीखना चाहिए’

यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के सिलेबस से मुगलों के इतिहास से जुड़े अध्यायों को हटाने के संबंध में सपा चीफ ने कहा कि ‘इतिहास को बदला नहीं जा सकता. आज आप कोशिश कर रहे हैं. इतिहास को कोई नहीं बदल सकता. इतिहास को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इतिहास के पन्नों से हमें सीखना चाहिए और इतिहास में अगर कोई गलती रही हो, कोई कमी रही हो, तो उसको दूर करना चाहिए. इस तरह इतिहास बदलेंगे तो इतिहास ऐसे भी रहे हैं जहां अन्याय बहुत हुआ है. जाति के आधार पर दुनिया में किसी भी जगह इतना भेदभाव नहीं रहा होगा, जाति के आधार पर किसी को अपमानित करना, जाति के आधार पर सामाजिक रूप से दबा देना, दुनिया में कहीं पर भी नहीं हुआ, इसलिए इतिहास नहीं बदला जाए. इतिहास बदला जाएगा तो बहुत सारे इतिहास याद दिला दिए जाएंगे.’

ADVERTISEMENT

बीजेपी पर साधा निशाना

यूपी में आगामी निकाय चुनाव में चुनौती से जुड़े सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि ‘निकाय चुनाव में चुनौती कूड़ा है, ट्रैफिक व्यवस्था है, महंगाई है, जो भारतीय जनता पार्टी ने दी है. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए कि स्मार्ट सिटी क्यों नहीं बने. प्रधानमंत्री ने जब पैर धोए उसके बाद भी सफाई नहीं हुई. शायद दुनिया में इतने बड़े लोगों ने कभी झाड़ू नहीं पकड़ा होगा जो बीजेपी ने झाड़ू पकड़ाया. तो क्या आज शहर साफ-सुथरे हो गए… इन सवालों का जवाब बीजेपी को निकाय चुनाव में देना पड़ेगा.’

‘दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में कार्यवाहकों की चांदी’

यूपी में कार्यवाहक डीजीपी के नियुक्ति पर अखिलेश ने कहा कि ‘हमारे मुख्यमंत्री जी को कार्यवाहक चीजें बहुत पसंद हैं और आजकल उन्हें कार्यवाहक लोगों ने घेर लिया है, क्योंकि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में कार्यवाहकों की चांदी है.’

ADVERTISEMENT

वहीं, पीएम मोदी की डिग्री को लेकर चल रही राजनीति पर अखिलेश ने कहा, “मैं डिग्री की बात नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ अपने मुख्यमंत्री जी की बात कर रहा हूं, जिन्होंने कहा था कि 56 में से 46 एसडीएम यादव हो गए, तो अब सवाल होता है कि कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है.”

ये भी पढ़ें- ‘गेस्ट हाउस कांड नहीं होता तो सपा-BSP गठबंधन का राज होता’, मायावती ने अखिलेश पर भी बोला हमला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT