‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव का हुआ निधन, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो…
ADVERTISEMENT
Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे. 2 अक्टूबर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बता दें कि सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई ले जाया जाएगा.
इससे पहले 1 जुलाई, 2022 को भी मुलायम को मेदांता में भर्ती कराया गया था. वहीं 24 जून, 2022 को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. वहां पर रुटीन चेकअप के बाद उन्हें 2 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से जब भी मुलायम की तबीयत गंभीर होती थी, उन्हें मेदांता में भर्ती कराया जाता था. यहीं पर उनका रुटीन चेकअप किया जाता था.
15 जून, 2022 को अचानक मुलायम की तबीयत खराब हुई. उसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जुलाई, 2021 में मुलायम को बेचैनी और घबराहट महसूस होने के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पेट में दर्द की शिकायत के कारण वह पिछले साल दिसंबर में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे.
अक्टूबर, 2020 में मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे. बाद में वह इससे स्वस्थ्य हो गए. हालांकि, संक्रमित होने से पहले उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ले ली थी.
पत्नी साधना गुप्ता का जुलाई में हुआ था निधन
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का 9 जुलाई, 2022 को निधन हो गया था. उन्होंने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. फेफड़ों में संक्रमण के चलते साधना गुप्ता की तबीयत बहुत खराब थी.
ADVERTISEMENT
सपा ने बताया मुलायम सिंह का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट, फिलहाल मेदांता ICU में भर्ती हैं नेताजी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT