कासगंज जेल पहुंचते ही अब्बास अंसारी को सताने लगा जान जाने का खतरा, इस माफिया से डरा

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को चित्रकूट से अब कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. पत्‍नी निकहत अंसारी के साथ गुपचुप तरीके से घंटों मुलाकात की बात सामने आने के बाद उनका जेल बदल दिया गया है. वहीं कासगंज जेल आते ही अब्बास अंसारी के जान का खतरा सताने लगा है. अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने यूपी सरकार को पत्र लिखा है जिसमें अब्‍बास के लिए सुरक्षा की मांग की गई है.

अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने कासगंज जेल में बंद कुंटू सिंह के जरिए अब्बास अंसारी की हत्या करवाने की साजिश की भी आशंका जताई है. 

उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कासगंज से अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए कहा है. उन्होंने मांग की है कि कासगंज जेल से अब्बास अंसारी का ट्रांसफर  उत्तर प्रदेश की सीमा में मौजूद किसी अन्य जिला जेल या केंद्रीय कारागार में किया जाए. बता दें कि लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह मास्टरमाइंड बताया गया था. अजीत सिंह हत्याकांड के साथ बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की 2013 में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या में भी कुंटू सिंह का नाम आया था. बता दें कि वर्तमान में कुंटू सिंह कासगंज जेल में बंद है. वहीं, विधायक अब्बास अंसारी को भी 3 दिन पहले कासगंज जेल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अब्‍बास अंसारी जहां कासगंज जेल में बद हैं, वहीं उसके पिता मुख्‍तार अंसारी बांदा जेल में हैं. पत्‍नी निकहत अंसारी चित्रकूट जेल में है.

गौरतलब है कि बीते दिनों अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्बास अंसारी से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी.यह पहला मौका नहीं था, जब निकहत और अब्बास अंसारी की सीक्रेट मीटिंग हुई थी. इससे पहले भी कई बार दोनों मिल चुके थी.बीते शुक्रवार को चित्रकूट जेल में निकहत बानो जैसे ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंची थी, तभी जेल के पीसीओ से एक फोन किया गया. इस फोन के बाद से चित्रकूट के डीएम और एसपी को चित्रकूट जेल में प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़ों में छापेमारी के आदेश दिए गए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT