राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं? बड़ी सास ने बता दिया सच!
यूपी की योगी सरकार बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. इस सिलसिले में 18…
ADVERTISEMENT
यूपी की योगी सरकार बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. इस सिलसिले में 18 फरवरी, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती राजभवन आए थे.
दरअसल, राजमाता आशिमा सिंह ने भवन को हेरिटेज के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव सीएम योगी के समक्ष रखा था. इस पर सीएम योगी ने डीएम बस्ती से मौके की पैमाइश करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य बिन्दुओं पर कार्य करते हुए प्रस्ताव मांगा था.
बता दें कि बस्ती राजभवन रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ससुराल भी है. उनकी पत्नी भानवी सिंह का बस्ती राजघराने से सीधा संबंध है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बस्ती राजभवन को हेरिटेज के तौर पर विकसित करने को लेकर राजमाता आशिमा सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत की है.
‘सीएम योगी बस्ती राजभवन आते रहते हैं’
सीएम योगी के बस्ती राजभवन आने को लेकर आशिमा सिंह ने कहा कि ‘सीएम योगी उनके यहां हमेशा ही आते रहते हैं. जब वह सीएम नहीं, सांसद थे तब भी आते रहते थे. हमारी छोटी बेटी का योगी जी ने गोरखधाम मंदिर में अन्नप्राशन संस्कार किया था. योगी जी का आना कोई नहीं बात नहीं है.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि ‘सीएम योगी को लगता है कि जिस तर्ज पर राजस्थान के किलों को वहां के रियासतों ने होटल्स के साथ टाइअप करके टूरिजम में विकास किया, तो राजस्थान का टूरिजम काफी आगे चला गया.’
राजमाता आशिमा सिंह ने कहा कि ‘योगी जी ने हम लोगों को बुलाकर यही कहा कि 14 जनवरी, 2024 में अयोध्या में राम मंदिर को दर्शन के लिए खोल देना चाहते हैं. उस वक्त तक अगर आप लोग भी राजभवन को हेरिटेज के रूप में कर लीजिए तो बड़ा अच्छा विकास हो जाएगा, क्योंकि यहीं अयोध्या से होकर लोग लुंबिनी, कुशीनगर की तरफ जाएंगे.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि जब योगी जी ने यह सुझाव रखा है तो हम लोगों को बड़ा अच्छा लगा. हमने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से पर्यटकों को सुविधाएं मिलती हैं अगर उसे हम बस्ती में दे सकें तो तभी हम पर्यटकों को बुला सकते हैं. लेकिन पूर्वी यूपी के अंदर इस समय दो समस्याएं हैं, पहली गंदगी और दूसरा अतिक्रमण. ये दोनों समस्याएं इस समय इतने बढ़ गए हैं कि हमें राजभवन पहुंचने का रास्ता भी नहीं मिल सकता है.’
राजा भैया को लेकर क्या कुछ कहा?
आशिमा सिंह ने कहा कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से हमारा पुराना संबंध है. उनके पिता राजा उदय प्रताप सिंह हमारे मामा लगते हैं. उनकी बुआ हमारी मामी है. उस रिश्ते से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बचपन से ही हमारे यहां आते-जाते थे.
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं? इस सवाल पर आशिमा सिंह ने कहा कि ‘राजा भैया बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं. मुझे नहीं लगता कि दोनो में आपस में कोई खटास है. वह एक अच्छे इंसान हैं, बचपन से घर आते रहे हैं. हमारे और उनके परिवार के सालों से संबंध रहे हैं.’
आशिमा सिंह ने कहा कि ‘राजा भैया लोगों का काफी सम्मान करते हैं. किसी को भी कैसे इज्जत दी जा सकती है, ये सिखने योग्य गुण राजा भैया में हैं. उनके अंदर बहुत ज्यादा विनम्रता है. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग राजा भैया के व्यवहार से काफी खुश है.’
पत्नी भानवी ने राजा भैया के करीबी पर दर्ज कराया था मुकदमा
पिछले महीने बस्ती राजघराने से संबंध रखने वालीं भानवी सिंह ने अपने ही पति रघुराज प्रताप सिंह के करीबी अक्षय प्रताप सिंह पर जालसाजी का केस दर्ज कराया था. उन्होंने अक्षय प्रताप पर उनसे जुड़ी हुई कंपनियों में उनके जाली दस्तखत करके शेयर बेचने का आरोप लगाया था.
उस वक्त ये भी खबर आई थी कि रघुराज प्रताप सिंह अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ पिछले 2 सालों से साथ नहीं रह रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली की कोर्ट में रघुराज प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ मेट्रीमोनियल केस भी फाइल कर रखा है.
ADVERTISEMENT