एक्सीडेंट में मैनपुरी के सूरज ने खो दिया हाथ, दोनों पैर फिर भी दर्जी के बेटे ने सिविल सेवा को किया क्रैक

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UPSC Result 2022: ‘खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है?’ कुछ ऐसा ही करके दिखा दिया है मैनपुरी के लाल सूरज तिवारी ने. आपको बता दें कि सूरज ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 917 रैंक प्राप्त की है. सूरज ने मिसाल पेश करते हुए बताया है कि हालात चाहे कितने भी मुश्किल क्यों न हों, लेकिन कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सूरज के दोनों पैर और एक हाथ नहीं है. और दूसरे हाथ में केवल तीन उंगलियां हैं, लेकिन ये सूरज की मेहनत और लगन ही थी जिसकी बदौलत उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है.

18-20 घंटे तक पढ़ाई करते थे सूरज

मिली जानकारी के अनुसार, UPSC की परीक्षा में सफलता पाने के लिए सूरज 18 से 20 घंटे तक पढ़ाई करते थे और उसमें भी सूरज ने ये सफलता बिना किसी कोचिंग के प्राप्त की है. सूरज एक माध्यम वर्गीय परिवार से हैं. इनके पिता राजेश तिवारी एक टेलर हैं और उनकी एक छोटी सी सिलाई की दुकान कुरावली में है.

2017 में हुआ था सूरज का एक्सीडेंट

गौरतलब है कि 2017 में एक ट्रेन हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और एक हाथ गवां दिया था. 4 महीने तक सूरज का इलाज चला. घर की माली हालत भी खराब होने लगी और उसी के कुछ समय बाद सूरज के एक भाई की भी मौत हो गई थी. इस घटना से पूरा परिवार दुखी था. लेकिन सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य पर एकाग्र होकर उन्होंने अब यह सफलता प्राप्त की है. सुरज के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT