पार्टी पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव की तैयारी में लगी है: यूपी बीजेपी अध्यक्ष

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव की तैयारी में लगी है और प्रत्याशियों को लेकर चयन की प्रक्रिया कर ली जाएगी.

यूपी तक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ चुनाव में जाती है. इस बार भी ऐसा ही होगा. केंद्र और राज्य की योजनाओं ने लोगों पर कितना असर डाला है,इसपर कार्यक्रमों के जरिए जनता से संवाद कर रहे हैं.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का चयन उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर होगा. पार्टी हमेशा काम को प्राथमिकता देती है और वही चयन का भी पैमाना होता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है, जो निचले स्तर पर बातचीत करके आगे बढ़ती है, जिसको केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम मुहर लगाती है. अलग-अलग स्तर पर सभी के फीडबैक के आधार पर निर्णय होता है.

भूपेंद्र चौधरी ने धर्म सिंह सैनी और दारासिंह चौहान जैसे पुराने नेताओं की पार्टी में वापसी पर कहा कि पार्टी का सीधा निर्देश है कि जो हमारी विचारधारा और हमारे साथ काम कर सकता है उसका स्वागत है, मेंबरशिप का कार्यक्रम ऑनलाइन चल रहा है. कोई भी पार्टी ज्वॉइन कर सकता है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं, जो कि पारदर्शी हैं. कुछ लोगों की मंशा समाज में तनाव पैदा करने की होती है, पर हमें ऐसी बयानबाजी से बचना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के जान से मारने के आरोप पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ पुस्तक या आस्था से जुड़े विषय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना ठीक नहीं होता है. कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे समाज में अनावश्यक टकराव हो.

ADVERTISEMENT

वक्फ संपत्तियों की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसी के उत्पीड़न की नहीं है, लेकिन अगर कोई अवैध अनैतिक काम में कोई लिप्त है तो उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी. संविधान और नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT