UP Budget 2023: छुट्टा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए योगी सरकार ने किए ये बड़े ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Budget 2023: छुट्टा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए योगी सरकार ने किए ये बड़े ऐलान
UP Budget 2023: छुट्टा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए योगी सरकार ने किए ये बड़े ऐलान
social share
google news

उत्तर प्रदेश बजट 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्‍य का बजट पेश किया गया. यूपी के बजट का कुल आकार 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का रहा. इस बजट में यूपी की योगी सरकार ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए भी कई ऐलान किए हैं. बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार को छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ना था.

इस बार के बजट में योगी सरकार ने छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 750 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है. वहीं, गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 120 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.

पढ़ें अन्य ऐलान-

  1. प्रदेश के निराश्रित-बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए सभी जिलों में 187 गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जाना लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष 171 केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. बुंदेलखंड के सभी जिलों में 5-5 गो-आश्रय केन्द्र स्थापित/क्रियाशील हैं.
  2. पशुओं को रोगों से बचाने के लिए 116 करोड़ 52 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. प्रदेश में भेड़ बाहुल्य जनपदों में भेड़ पालन योजना के तहत 3 करोड़ 44 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  3. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत होल सेल फिश मार्केट के लिए 257 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है, जबकि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा के तहत 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  4. निषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 741 करोड़ 98 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  5. राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन के लिए 206 करोड़ 27 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.सहारनपुर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर हनी की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT