‘पहले हिसाब-किताब होगा’, अखिलेश का जिक्र कर मुख्तार के बेटे ने दिया विवादित बयान, अब फंसे
मऊ सदर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी अपने एक विवादित बयान को…
ADVERTISEMENT
मऊ सदर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी अपने एक विवादित बयान को लेकर फंस गए हैं. एक जनसभा के दौरान अब्बास ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कथित तौर पर अधिकारियों से ‘हिसाब-किताब’ करने की बात कह डाली. अब इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मऊ में एक जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था, ‘मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जो यहां है, यहीं रहेगा. पहले हिसाब-किताब होगा. उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा.’
अब्बास अंसारी बोले, ‘हम हैं बाहुबली’
अब्बास अंसारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हें इस वीडियो में आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि, ”हमने कहा जिसके पास लाखों-करोड़ों बाहों का बल हो वह बाहुबली नहीं, तो कौन बाहुबली होगा. हम हैं, हमें इससे कोई गुरेज नहीं है. अगर मेरे लोगों के आन, बान, शान, इज्जत, आबरू पर कोई आंच डालने की कोशिश करेगा तो उसको बुझाना हम जानते हैं. आज तक बुझाया है, आगे भी बुझाएंगे. इस बात से हमें कोई रोक नहीं सकता है. चंद दिनों की बात बची रह गई है. आज जो उछल रहे हैं कूद रहे हैं, मेरे नौजवान साथियों पर कुछ बिदके बैल फुफकार रहे हैं, मेरे नौजवान साथियों की तरफ कुछ बैल अपनी सींग निकाल कर खड़े हैं. समय आने दीजिए खूंटे में यहीं नहीं बांध दिया तो आप भी कहिएगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने कहा, ”जिस दिन लखनऊ से आ रहा था तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से मिला था. अच्छी लंबी बात हुई और कह कर आया था कि भैया कुछ दिनों तक ट्रांसफर पोस्टिंग जरा रोके रखिएगा. पहले जिन्होंने जिनके करियर बर्बाद किए हैं, जिन्होंने जिनके ऊपर मुकदमे लगाए हैं. पहले उनकी भी तो जांच पड़ताल कर ली जाए क्योंकि आप सब यहां बहुत परेशान हुए हैं. पैसा लिया गया है छोटी-छोटी बातों के लिए. बुनकरों के ऊपर जुल्म करने के लिए इन्होंने साजिश रची है.”
यूपी तक ने वायरल वीडियो को लेकर अब्बास अंसारी से बात की. उन्होंने हमें बताया कि, ”पिछले 6 महीनों में यहां जिस तरीके से लोगों को परेशान किया गया, उनके ऊपर केस मुकदमे लगाकर, खास तौर पर कुछ लोगों को छोड़कर, एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी सभी को प्रताड़ित किया गया है. इन सब मसलों की जांच होगी. जब अधिकारी अपनी कुर्सी से चले जाते हैं, दूसरे अधिकारी आ जाते हैं तो जांच में बाधा आती है. जांच उसी अधिकारी के रहते हुए हो, जिसने यह काम किए हैं. यह बातें मैंने अखिलेश यादव से कही हैं.”
अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जांच के आदेश
इस वायरल वीडियो को लेकर अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मऊ पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि ‘प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल विडियो के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में धारा 171च, 506 भादावि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस सम्बन्ध में निवार्चन अधिकारी (RO) 356-मऊ सदर, मऊ को अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दी गई है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT