भेड़िए के बाद अब सियार का आतंक! सुल्तानपुर में बच्ची को बनाया शिकार, यूपी में ये क्या हो रहा?

महेश शर्मा

• 02:02 PM • 03 Sep 2024

सुल्तानपुर में सियार का आतंक, 2 माह की बच्ची को नोचकर मार डाला. ग्रामीणों में दहशत, पुलिस और वन विभाग की टीम सक्रिय.

Sultanpur News

Sultanpur News

follow google news

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में अब तक भेड़िए के आतंक से लोग डरे सहमें थे, लेकिन अब सियार का भी खून का प्यासा दिखाई दे रहा है. बता दें कि जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोड़रिया पुरवे में मां के साथ छप्पर के नीचे सो रही नवजात को सोमवार रात सियार चारपाई से उठा ले गया. घर से 50 मीटर की दूरी पर सियार ने नवजात को नोंचना शुरू किया तो उसके रोने की आवाज पर माता-पिता दौड़े. मगर तब तक सियार भाग गया. आनन फानन में माता-पिता अपने घायल बच्चे को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार मोतिगरपुर थाना अंतर्गत दियरा ग्राम पंचायत के कोड़रिया पुरवे में मोनू का परिवार रहता है. बीती रात मोनू पत्नी मुस्कान के साथ छप्पर के नीचे बच्चों के साथ सोया रहा था. पत्नी मुस्कान नवजात बेटी काजल (2 माह) व अन्य बच्चों मुस्कान (7वर्ष), नाटे (4 वर्ष) और महक (2 वर्ष) के साथ चारपाई पर लेटी हुई थी. मोनू बेटे सुल्तान (5 वर्ष) के साथ दूसरी चारपाई पर लेटा था. 

पिता ने बताई पूरी घटना

मोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि 'रात करीब लगभग एक बजे के आसपास बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनकर हमारी नींद टूटी तो काजल चारपाई पर नहीं थी. हमें घर से कुछ दूरी पर खेत की ओर चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. हम दौड़े तो सियार मौके से भाग निकला. बच्ची के सिर से खून आ रहा था जिस पर उसे सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे. जांच में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.'

 

 

वहीं, घटना की सूचना प्रधान ने स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू की है. डीएफओ अमित कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच के आदेश दिए हैं. 

    follow whatsapp