आगरा: दूल्हा और दुल्हन ने भारत माता को साक्षी मानकर लिए सात फेरे, दोनों ने लिए ये आठ वचन

अरविंद शर्मा

29 Jun 2023 (अपडेटेड: 29 Jun 2023, 10:53 AM)

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) जिले में हुई एक अनोखी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, यहां एक शादी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) जिले में हुई एक अनोखी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, यहां एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन ने भारत माता को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. शादी में सात की जगह आठ वचन लिए गए. दोनों ने आठवां वचन देश और धर्म की रक्षा के लिए लिया है.

यह भी पढ़ें...

आगरा की आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने अपनी डॉक्टर बेटी खुशबू की शादी जिला फतेहगढ़ के अमृतपुर तहसील में तैनात एसडीएम रविंद्र सिंह से करवाई है. नरेंद्र सिंह खुद अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात है. उनके दामाद एसडीएम रविंद्र सिंह की आगरा के शास्त्रीपुरम में स्थाई निवास है.

एसडीएम और डॉक्टर की शादी में फेरे की रस्म घरातियों और बारातियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. शादी में अग्नि की जगह दूल्हा और दुल्हन ने भारत माता की तस्वीर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. इसके अलावा 7 की जगह 8 वचन लिए गए.

शादी के लिए जो कार्ड छपवाये गए थे. वह भी अन्य शादी के कार्डों से बिल्कुल अलग थे. शादी के कार्ड में 7 की जगह 8 वचन लेने की बात लिखी गई थी. साथ ही आठवां वचन भी लिखा गया था.

आठवें वचन में लिखा गया है,

“हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर हिंदू राष्ट्र घटक के रूप में हम तुम को सादर प्रणाम करते हैं. इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं. हमें इस कार्य को पूरा करने का आशीर्वाद दें. हमें ऐसी अजेय शक्ति बना दीजिए कि हमें सारे विश्व में कोई जीत ना सके. हमारी विनयशीलता के आगे सारा विश्व नतमस्तक हो. इस मार्ग को हमने स्वयं चुना है. इसे सुगम कर कांटो रहित कीजिए.”

फतेहाबाद रोड के निजी फार्म हाउस में हुई शादी की अनोखी रस्में मेहमानों को बेहद पसंद आई.

    follow whatsapp