Corona In Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने युवक के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है. जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोविड-19 वेरियंट की जानकारी हो पाएगी.
ADVERTISEMENT
फिलहाल संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीज की कांटेक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं. मरीज से बातचीत कर संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है.
कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच करवाई जाएगी. बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर को युवक चीन से लौटा था. सर्दी जुखाम की शिकायत होने पर युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच करवाई. जांच में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीड़ित मरीज शाहगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के घर रैपिड रिस्पांस टीम भिजवा कर पूरे परिवार का सैंपल लिया है.
वहीं जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए मरीज का सैंपल केजीएमयू भेजा जा रहा है. आगरा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा आगरा में सभी प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों के साथ बस स्टैंड , एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
कोरोना को लेकर CM योगी ने दिए ये खास निर्देश, पुराने ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने का आदेश
ADVERTISEMENT