Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की दोस्ती अक्सर चर्चा में रहती है. ऐसा भी कहा जाता है कि अखिलेश यादव और तेजप्रताप की दोस्ती इतनी गहरी है कि सपा प्रमुख कितने भी व्यस्त हो और किसी भी मिटिंग में हों पर अगर तेज प्रताप का फोन आ गया तो वो झट से उठा लेते हैं. ये कोई सुनी सुनाई बातें नहीं है बल्कि इसके बारे में खुद अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल चैनल ‘दी लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव और उनकी दोस्ती को लेकर कई बातें बताईं थीं. तेज प्रताप से दोस्ती पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘मेरी, तेजप्रताप से लगातार बातें होती हैं. वो जब भी वृदांवन जाते हैं तो मुझसे मिलने आते हैं.’ उन्होंने खुद बताया कि, ‘अगर मैं मिंटिग में भी रहता हूं तो उनका फोन उठा लेता हूं. एक बार जन्माष्टी में उन्होंने मुझे वीडियो कॉल करके अपने पूरे मंदिर के दर्शन कराया था. वह जब सैफई आए थे तो हमने एक साथ लॉयन सफारी भी घूमा था.’
लॉयन सफारी घूमने के बाद तेज प्रताप ने अपने ट्विटर से तस्वीरें शेयर कीं और लिखा था क, ‘अखिलेश सरकार में निर्मित किए गए इटावा सफारी पार्क का दीदार अखिलेश जी के साथ… विकास की नई बयार थी जब उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार थी.आपको बता दें कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव की शादी, लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी के साथ हुई है. तेज प्रताप सिंह यादव 2014 में मैनपुरी सीट से सांसद चुने गए थे. तब मुलायम सिंह यादव ने यह सीट उनके लिए छोड़ी थी. साल 2019 में मुलायम सिंह यादव एक बार फिर मैनपुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद चुने गए थे. मुलायम सिंह की मृत्यु के बाद मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं.
ADVERTISEMENT