Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को मलिहाबाद पहुंचे. इस दौरान उनके साथ रामपुर (Rampur) के पूर्व विधायक और सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) भी नजर आए. महिलाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजम खान के साथ आम खाते दिखे. बता दें कि सपा प्रमुख मलिहाबाद में मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह खान के घर पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
आजम खान के साथ आम खाते दिखे अखिलेश यादव
दरअसल, सपा प्रमुख मलिहाबाद के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान अखिलेश यादव मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह खान के घर आजम खान के साथ पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव और आजम खान, आम का भरपूर लुत्फ उठाते भी दिखे. बता दें कि दोनों ही दिग्गज नेता को लंबे वक्त के बाद एक दूसरे के साथ देखे गए हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले आजम खान का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना था. आखिलेश यादव के जन्मदिन पर आजम खान ने उन्हें एक खास नसीहत दी थी. सपा प्रमुख के बर्थडे पर आजम खाने ने केक तो काटा ही लेकिन सियासी संदेश देना भी नहीं भूले. आजम खान ने कलम से केक काटा. उन्होंने ने एक हाथ मे चाकू ओर एक हाथ मे पेन लिया और लोगों से पूछा तय कर ले कौन सा रास्ता सही है. ये काटने के काम आएगा ये तक़दीर बदलेगा. लोग तय कर लें ये रास्ता सही है या ये. फिर आजम खान ने कलम से केक काटा.
जब आजम ने दी अखिलेश को नसीहत
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा था कि, ‘पार्टी में कुछ गद्दार हैं, उन्हें ठोकर मार कर निकाले राष्ट्रीय नेतृत्व. जिन लोगों ने चोले बदलकर समाजवाद को ओर हमे धोखा दिया और समाज को बर्बाद किया. दुश्मन को हम बर्दाश्त नही करेंगे. उनको निकलने का काम करेंगे. जो लोग अपने चेहरे पर सफेद सियासी लगाकर समाजवादी पार्टी में दाखिल हुए है हम चाहेंगे ही हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व उनको निकाले नहीं बल्कि ठोकर मारकर निकाले.’
ADVERTISEMENT