आजम खान को मिली इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर?

संतोष शर्मा

08 Mar 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:05 AM)

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को जेल में बंद समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान को साम्प्रदायिक…

UPTAK
follow google news

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को जेल में बंद समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और वैमनस्यता फैलाने के एक मामले में जमानत दे दी है. हालांकि, अभी वह जेल में ही बंद रहेंगे क्योंकि उनके खिलाफ अन्य मामले लंबित हैं.

यह भी पढ़ें...

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और वैमनस्यता फैलाने के आरोप में 1 फरवरी 2019 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में आजम के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. अल्लामा जमीर नकवी ने आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

जेल में रहते हुए ही लड़ा चुनाव

सीतापुर जेल में बंद रहते हुए ही आजम खान ने रामपुर सदर विधानसभा सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. आजम खान ने जेल से ही नामांकन की सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं. यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था.

गौरतलब है कि रामपुर में दर्ज जमीन हथियाने, अतिक्रमण आदि के कई मामलों में आजम फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं.

बीजेपी लगातार आजम खान पर रही हमलावर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के कैंपन के दौरान सत्ताधारी बीजेपी के नेता लगातार आजम खान पर हमलावर रहे हैं.

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “पहले पूरे देश में उत्तर प्रदेश के अपराध की चार्चा होती थी, पूरे प्रदेश में माफिया दिखाई पड़ते थे. आज आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जेल में हैं, अगर ये सपा आ गई तो ये लोग जेल से बाहर आ जाएंगे.”

UP चुनाव: आजम खान के परिवार के पास कितनी संपत्ति? नामांकन के बाद निकली ये जानकारी

    follow whatsapp