अमेरिका की ब्रुकलिन पब्जी दोस्त से मिलने फ्लोरिडा से इटावा चली आई, रोडवेज बस में बैठी तो ये हुआ

सुधीर शर्मा

15 Jun 2024 (अपडेटेड: 15 Jun 2024, 12:35 PM)

UP News: अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली ब्रुकलिन कार्नले अपने पब्जी दोस्तों से मिलने के लिए भारत आई. वह अपने दोस्त हिमांशु से मिलने के लिए यूपी रोडवेज की बस से इटावा जा पहुंची. जानिए ये पूरा मामला.

Firozabad

Firozabad

follow google news

UP News: एक अमेरिकन लड़की उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में बैठकर इटावा से दिल्ली जा रही थी. विदेशी लड़की को रोडवेज की बस में बैठा देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था. इसी बीच किसी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी. मौका मिलते ही शिकोहाबाद पुलिस ने यूपी रोडवेज की बस को रोक लिया और अमेरिकन लड़की को बस से उतार दिया. पुलिस विदेशी लड़की को पूछताछ के लिए ले गई. इस दौरान जो सामने आया, उसने पुलिसकर्मियों को भी चौंका दिया. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल अमेरिकन लड़की की दोस्ती पब्जी खेलते हुए इटावा के युवक से हो गई थी. ऐसे में लड़की अपने पब्जी दोस्त से मिलने अमेरिका से भारत आई और इटावा जा पहुंची. लड़की अमेरिका से टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. पहले वह चंडीगढ़ पहुंची और फिर उसके बाद वह इटावा चली गई.

ब्रुकलिन कार्नले की हो गई थी इटावा के हिमांशु से दोस्ती

पब्जी खेलते हुए अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली ब्रुकलिन कार्नले की दोस्ती पहले चंडीगढ़ के रहने वाले एक शख्स से हुई. फिर उसकी दोस्ती पब्जी खेलते हुए इटावा के रहने वाले हिमांशु से हुई. अमेरिकन लड़की भारत में आकर पहले चंडीगढ़ के दोस्त से मिली और उसके फ्लैट पर रही. 

इसके बाद वह अपने पब्जी दोस्त हिमांशू से मिलने इटावा आ गई. बता दें कि अमेरिकन लड़की कई दिनों तक इटावा में अपने दोस्त हिमांशु के घर रही.  यहां वह पिछले कई दिनों से रह रही थी. इसी बीच वह वापस दिल्ली जा रही थी. ऐसे में हिमांशु उसे यूपी रोडवेज की बस से दिल्ली ले जा रहा था. 

लोगों ने कर दिया पुलिस को फोन

यूपी रोडवेज की बस में हिमांशु और अमेरिकी लड़की ब्रुकलिन साथ-साथ जा रहे थे. वह दोनों बात कर रहे थे. आस-पास के लोगों को मामला गलत लगा तो उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शिकोहाबाद में बस को रोका और दोनों को बस से उतारकर अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए. यहां दोनों के साथ पूछताछ की गई. मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अमेरिकन लड़की को सुरक्षा के साथ दिल्ली भिजवा दिया.

खास बात ये भी है कि ना तो ब्रुकलिन कार्नले को हिंदी आती थी और ना ही हिमांशु को अंग्रेजी आती थी. ऐसे में दोनों गुगल ट्रांसलेट से बात किया करते थे. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया, जैसे ही मामले की सूचना मिली, फौरन बस को रोका गया. अमेरिकन लड़की और हिमांशु को बस से उतार कर थाने लाया गया और पूछताछ की गई. जांच में सामने आया कि लड़की टूरिस्ट वीजा के तहत भारत आई थी. उसकी दोस्ती पब्जी खेलते समय कई भारतीयों से हो गई थी. इसलिए वह अपने पब्जी दोस्त हिमांशु से मिलने इटावा भी आ गई थी. लड़की को महिला पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली भिजवा दिया गया है.

    follow whatsapp