सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक लड़की को पीटते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना अमेठी थाना क्षेत्र के कस्बा रायपुर फुलवारी है की है. नाबालिग किशोरी अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
अब यह मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ता दिख रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है. योगी आदित्यनाथ जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं और 135 महिलाओं के खिलाफ, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है.’
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, ‘अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी.’
इस संबंध में किशोरी के पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें किशोरी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया है. पिता की शिकायत पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून, अनुसूचित जाति- जनजाति अधिनियम (एससी-एसटी) कानून और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर ने बताया है कि इस मामले में एक आरोपी राहुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT