उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi News) जिले में शनिवार को पीईटी परीक्षा (PET Exam 2022) के पहले दिन सॉल्वर गैंग के एक सदस्य और उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है ये कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ के इनपुट पर की गई है और तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा के लिए अमेठी जिले में कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं. नौ केंद्रों पर शनिवार को पहली पाली में 4,824 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई.
परीक्षा के दौरान करीब 11 बजे एसटीएफ ने लोकल पुलिस को आरआरपीजी कॉलेज में सॉल्वर गैंग के एक सदस्य के दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए मौजूद होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने का सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया.
कॉलेज पहुंची अमेठी पुलिस ने कक्ष संख्या-21 से दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर गैंग के सदस्य को धर दबोचा. पकड़े गए सॉल्वर की पहचान सोनू कुमार निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई है.
सॉल्वर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे कॉलेज के ही एक कमरे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पाली बाबूगंज फूलपुर प्रयागराज निवासी आर्यन कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उसने यह भी बताया कि प्रयागराज का रहने वाला आर्यन कुमार और उसके मामा का बेटा पंकज कॉलेज के बाहर मौजूद हैं.
इस सूचना पर पुलिस ने बाहर फोर्स बढ़ाते हुए परीक्षा समाप्त होने का इंतजार किया. परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस कर्मी सॉल्वर को लेकर बाहर निकले और उसकी निशानदेही पर आर्यन और पंकज को भी धर दबोचा. फिलहाल सॉल्वर गैंग की मौजूदगी के बाद जिले में सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
अमेठी: पुलिस अधिकारी की निजी कार की टक्कर से युवक की मौत, कार सीओ का बेटा चला रहा था?
ADVERTISEMENT