अमरोहा में महिला डॉक्टर के बिना डिलीवरी कराने का आरोप, 4 बच्चों की मौत के बाद मचा बवाल

बीएस आर्य

• 04:01 PM • 12 Jul 2022

अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सरकारी अस्पताल में बिना महिला रोग विशेषज्ञ के डिलीवरी कराए जाने का आरोप है.…

UPTAK
follow google news

अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सरकारी अस्पताल में बिना महिला रोग विशेषज्ञ के डिलीवरी कराए जाने का आरोप है. इस दौरान 4 नवजातों की मौत हो गई. सीएमओ का कहना है कि जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर के बाद अस्पतालों में मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें...

यूपी के अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां ट्रांसफर का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखाई पड़ने लगा है. अमरोहा के हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के बिना ही डिलीवरी करने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे के दौरान चार नवजात बच्चों की मौत होने से जिले भर में हड़कम्प मचा हुआ है. घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालिया निशान लगा दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर सीएमओ अपनी टीम के साथ जांच करने के लिए मोके पर पहुंच गए हैं.

सीएमओ राजीव सिंघल ने कहा कि उनको ज्वाइन किए हुए अभी 4-5 दिन हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो इस बारे में पता करेंगे. जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई करेंगे.

हरदोई: महिला ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म, चार हाथ और 4 पैर वाले नवजात को देखने जुटे लोग

    follow whatsapp