ADVERTISEMENT
अमरोहा में वाहन चेकिंग के दौरान एक दारोगा की ‘गुंडई’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दारोगा एक युवक पर थप्पड़ों की बौछार करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो अमरोहा नगर कोतवाली का है.
बताया जा रहा है कि इस दौरान दारोगा शराब के नशे में हालत में था.
अतरासी रोड पर नौगांवा सादात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी के पति और तैनात पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक होने लगी. जब युवक ने स्टाफ का हवाला दिया तो दारोगा युवक पर टूट पड़ा और दे दनादन थप्पड़ बरसाने लगा.
आरोप है कि पिटाई के दौरान दारोगा युवक को गंदी गालियां भी दे रहा था.
युवक के किसी साथी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फिलहाल जिले के एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
ADVERTISEMENT