अतीक अहमद ने नौकर के नाम खरीदी थी 100 बीघा जमीन, आयकर विभाग की जांच में बड़ा खुलासा

संतोष शर्मा

28 Aug 2023 (अपडेटेड: 28 Aug 2023, 07:33 AM)

Uttar Pradesh News : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने अपनी बेनामी संपत्तियों को ना सिर्फ अपने परिवार वालों के नाम पर बल्कि अपने करीबियों…

atiq-ahmed pakistan-connection person-from-karachi came in prayagraj

atiq-ahmed pakistan-connection person-from-karachi came in prayagraj

follow google news

Uttar Pradesh News : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने अपनी बेनामी संपत्तियों को ना सिर्फ अपने परिवार वालों के नाम पर बल्कि अपने करीबियों और उसके नौकर के नाम पर भी जुटाई थी. आयकर विभाग ने अतीक अहमद गैंग के गुर्गे अशरफ के नौकर सूरज पाल के नाम पर खरीदी गई करोड़ों की कीमत की 6 संपत्तियां चिन्हित कर जप्त की है. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के परिवार पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ-साथ अब आर्थिक शिकंजा भी कसने लगा है.

यह भी पढ़ें...

नौकर के नाम खरीदी थी 100 बीघा जमीन

आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद के रिश्तेदार और गैंग मेंबर मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला के नौकर सूरजपाल के नाम पर 10 सालों में करोड़ों की संपत्ति खरीदी गई थी. जांच में पता चला है कि 10 साल में करीब 100 बीघा जमीन सूरजपाल के नाम पर खरीदी और बेची गई. 2019 से आयकर विभाग अतीक अहमद की संपत्ति की जांच करने में लगी है. आर्थिक साम्राज्य पर शिकंजा कसने लगा तो ऐसी 43 संपत्तियां बेची जा चुकी हैं. बीते अप्रैल महीने में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज की 4 कीमती जमीनों को बेचा जा चुका है. मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला अतीक अहमद के भाई अशरफ का चचेरा साला लगता है. इसी रिश्तेदारी के चलते अतीक अहमद और अशरफ ने संपत्तियां अशरफ के नौकर सूरजपाल के नाम पर खरीदी थी.

आयकर विभाग की जांच में बड़ा खुलासा

अतीक अहमद गैंग के गुर्गे मो अशरफ उर्फ लल्ला के नौकर सूरज पाल के नाम पर 2018 से पहले संपत्ति खरीदी बेची गई थी. 2018 से 2023 तक सूरज पाल के नाम पर कई जमीन की खरीद फरोख्त हुई. 2018 तक 11 संपत्ति बेची गई थी. 2018- 19 में 50.24लाख की संपत्ति बेची गई. 2020-21 में लगभग 1 करोड़ की संपत्ति खरीदी गई और दो करोड़ 30 लाख की संपत्ति बेची गई. इस तरह 2021- 22 में सूरज पाल ने 2.66 करोड़ की संपत्ति खरीदी और 99.30 लाख की संपत्ति बेची थी. 2022- 23 में भी सूरज पाल ने 1.37 करोड़ की संपत्ति बेच ली थी.

जमीनों के सौदेबाजी का पूरा ब्यौरा आया सामने

2018 के बाद से दाखिल किया गए इनकम टैक्स रिटर्न से आयकर विभाग को सूरजपाल के नाम पर खरीदी गई जमीनों के सौदेबाजी का पूरा ब्यौरा हाथ लगा है. अप्रैल महीने में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद 4 बेसकीमती जमीनों को बेचा गया. प्रयागराज के सदर तहसील के कठुला गौसपुर गांव की चार जमीनों का जून और अगस्त के महीने में ही सौदा किया गया. कागज में इन जमीनों को 60 लख रुपए में ही बेचा गया लेकिन बताया जा रहा है. बाजार मूल्य इन जमीनों का कई गुना अधिक है. बता दें कि इससे प्रयागराज पुलिस ने भी अतीक अहमद और उसके गुर्गों के नाम पर खरीदी गई कई अन्य संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित कर जब्त किया है. अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा भी लखनऊ में ऐसे ही जमीन का सौदा करने के लिए पहुंचा था, जहां से प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

    follow whatsapp