उमेश पाल शूटआउट मामले में फरार चल रहे माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों को मार गिराया. शूटआउट के बाद से ही पुलिस को असद की तलाश थी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि उमेश पाल और यूपी पुलिस के 2 जवानों की हत्या के बाद से ही जेल में बंद अतीक अपने बेटे असद से लगातार संपर्क में रहा.
ADVERTISEMENT
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साबरमती जेल में बंद अतीक जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. इस दौरान फरार असद अपने पिता अतीक से लगातार संपर्क में बना हुआ था. असद मैसेज के जरिए अपने पिता से बातचीत कर रहा था.
बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, खुद अतीक पर 100 केस दर्ज, जानिए माफिया के परिवार का आपराधिक इतिहास
अतीक दे रहा था असद को निर्देश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक मोबाइल फोन से ही अपने बेटे असद को निर्देश दे रह था. अतीक, असद को बता रहा था कि उसे कहां जाना है और कैसे जाना है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि असद जब तक दिल्ली में रहा तब तक वह अतीक के सीधा संपर्क में रहा. मगर दिल्ली से फरार होने के बाद असद ने मीडिएटर के जरिए ही अपने पिता से संपर्क साधा और अतीक को अपना हर मैसेज पहुंचाया. फिर उसी माध्यम से अतीक भी असद तक अपनी बात पहुंचाता था.
एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद के निकाह की थी तैयारी, जानें किस लड़की से होनी थी शादी
शूटआउट के बाद असद हो गया था फरार
उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही अतीक का बेटा असद फरार हो गया था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी उसे खोज रही थी. मगर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. पुलिस नेपाल से लेकर कई राज्यों में छापेमारी करती रही. मगर अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम का कुछ पता नहीं चल रहा था.
आखिरकार झांसी में असद और शूटर गुलाम की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT