समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रही है.
ADVERTISEMENT
यादव ने रविवार को आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,
”हमारी परम्पराएं एक दूसरे से जुड़ी हैं, हमारी संस्कृति मिलीजुली है, हम मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन भाजपा के लोग आजमगढ़ को अपमानित करते रहते हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को आजमगढ़ के साड़ी कारोबारी और बुनकरों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है, उनकी समस्याओं के समाधान से कोई लेना-देना नहीं है.
यादव ने कहा,
”समाजवादी सरकार में हमने बुनकरों के लिए मुबारकपुर में एक स्थान बनाया, जिससे बुनकर भाई अपना कारोबार बढ़ा सके. भदोही में हमने कारपेट बाजार बनाया. लखनऊ के शिल्प ग्राम में शाम-ए-अवध बुनकरों का बाजार बनाया.”
सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इसी तरह से नोएडा में बुनकर भाइयों को सबसे कीमती जमीन दी थी। बुनकर बाजार बनाया, जिससे इनकी मदद हो लेकिन भाजपा सरकार ने बुनकरों से बिजली की रियायत छीन ली है.”
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को आजमगढ़ में आकर किसी की परेशानी और समस्या याद नहीं रहती है, वे आजमगढ़ को बदनाम करते हैं, वे आजमगढ़ को अपराध से जोड़कर नर्सरी बताते हैं लेकिन उन्हें अपने मुकदमें याद नहीं रहते हैं.
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया, ”भाजपा भेदभाव करती है, भाजपा के नेता चाहे जितनी गुण्डई, बदमाशी करें उन पर कार्रवाई नहीं होती है. भाजपा सरकार में उनकी पार्टी के लोगों के सौ खून माफ हैं, वहीं गरीब, पिछड़ा, मुसलमान और समाजवादी लोगों पर बुल्डोजर चलाया जाता है.”
ADVERTISEMENT