ADVERTISEMENT
आजमगढ़ के रानी की सराय में एक लड़की ने बगैर शादी किए ही प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रख लिया.
मामला रानी की सराय के मझगावा गांव का है, जहां की लड़की को खाझेपुर निवासी युवक से प्रेम था.
करवाचौथ व्रत के दिन सुहागिन महिला की तरह प्रेमिका ने भी व्रत रखा. परिवार के लोगों को यह किस्सा पता चल गया.
और तो और, युवक भी शाम को अपना चेहरा दिखाने के लिए प्रेमिका के घर आ गया. मामला थाने तक पहुंचा गया.
हालांकि प्रेमी और प्रेमिका, दोनों ही बालिग थे तो आखिरकार रास्ता सुलह-समझौते का ही निकाला गया.
दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद कस्बे के रानीपोखरा दुर्गा मंदिर मे दोनों की शादी हो गई.
लड़की भी विदा होकर लड़के संग अपने ससुराल चली आई है.
फिलहाल इलाके में यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT