Azamgarh News: आजमगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में 8 गांव की 773 एकड़ जमीन जाने के मामले को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. टिकैत ने कहा कि अगर किसान अपना जमीन नहीं देना चाहता तो यहां पर एयरपोर्ट की कोई जरूरत नहीं. हवाई पट्टी बनी है. उसी से अपना यह काम चला लें. जबरदस्ती किसानों की जमीन नहीं जाएगी. उसके लिए यहां के सब लोग तैयार हैं और हम गांव वालों से भी बातचीत करेंगे, लेकिन किसानों की जबरदस्ती जमीन नहीं जाएगी.
ADVERTISEMENT
मंदुरी एयरपोर्ट के विरोध में किसानों महिलाओं का विरोध प्रदर्शन 28 दिनों से अनवरत जारी है. बुधवार को किसानों के नेता राकेश टिकैत ने भी उनके समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर किसानों का साथ देने की बात कही है. इस मौके पर किसान नेता ने कहा कि किसान कहां जाएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा- हमारा पूरा विरोध रहेगा. जहां तक जमीन अधिग्रहण की बात है, वहां के लोकल के लोग नहीं चाह रहे हैं तो हम पूर्ण रूप से किसानों के साथ हैं. अब आंदोलन तो करना पड़ेगा, जैसा कि कोलकाता में फैक्ट्री आई थी नैनो कार की टाटा की नंदीग्राम में वहां पर स्ट्रक्चर भी खड़ा हो गया था, उसको भी छोड़कर जाना पड़ा.
भाकियू नेता टिकैत ने कहा- अगर यहां के लोग नहीं चाहेंगे तो आंदोलन करना पड़ेगा. किसानों के सहमति के बगैर जाएगा तो हम हमेशा किसानों के साथ खड़े रहेंगे. किसान अपनी जमीनों को बेचना. चाहेगा तो उसको कोई नहीं रोक सकता. आंदोलन का साथ लोकल के लोग देंगे. सब किसानों की कमेटी तय करेगी और हम किसानों की कमेटी के साथ हैं. राकेश टिकैत ने आगे कहा- जमीन जबरदस्ती ना लें. अगर यह बेचना चाहते हैं तो बेच दे और अगर नहीं चाहते हैं तो हम उनके साथ में हैं. अगर किसानों ने जमीन बेच दिया तो हमारे हाथ में भी कुछ नहीं.
नोएडा: राकेश टिकैत ने की किसानों की अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग
ADVERTISEMENT