बागपत: कुएं से आ रही थी आवाज, ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो उड़े होश, बुलानी पड़ी फोर्स

दुष्यंत त्यागी

• 10:23 AM • 12 Dec 2022

बागपत के रणछोड़ गांव में एक तेंदुआ 20 फीट गहरे कुएं में गिर गया है. वन विभाग की टीम किसानों की मदद से तेंदुए को…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

बागपत के रणछोड़ गांव में एक तेंदुआ 20 फीट गहरे कुएं में गिर गया है.

वन विभाग की टीम किसानों की मदद से तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा है.

जाल और पिंजड़ा मंगवाया गया है, जिसकी मदद की मदद से तेंदुए को बाहर निकाला जाएगा.

फिलहाल, तेंदुए की खबर मिलने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है.

फिलहाल वन विभाग ने कुएं के चारो ओर रस्सी से घेरा भी बना दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात घूमते समय तेंदुआ कुएं में गिर गया.

कुएं से आवाज आने पर ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो अंदर तेंदुआ दिखाई पड़ा.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp