ADVERTISEMENT
बलरामपुर के शहरी इलाके में कहर बरपाने के बाद बाढ़ ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे त्राहिमाम मचा हुआ है.
जब बलरामपुर के कुछ गांवों में प्रशासन की मदद नहीं पहुंची तो अचलपुरघाट गांव के कुछ लोगों ने एक कमेटी बना ली.
कमेटी के अलाउद्दीन और जमुल्लाह ने गांव भर से चंदा इक्कठा कर लोगों की मदद के लिए निकल पड़े हैं.
अलाउद्दीन और जमुल्लाह बताते हैं कि जब तक बाढ़ रहेगी तब तक हम ऐसे ही नाव में राहत सामग्री भर-भर गांवो में ले जाएंगे और लोगों की मदद करेंगे.
उन्होंने बताया कि करीब 35 हजार रुपए की व्यवस्था हो गई थी.
35 हजार रुपए से उन्होंने चना, लईया, बिस्कुट और पानी ले लिया है और अब भरकर गांवों में नाव हायर कर ले जा रहे हैं.
बता दें कि बलरामपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 64 cm ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से गांव के गांव चौपट हो गए हैं.
ADVERTISEMENT