यूपी के बांदा (Banda news) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 8 साल के बच्चे ने खेल-खेल में ही फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तो परिजनों ने डांट लगा दी. फिर वो घर के अंदर गमछे से खेलने लगा. खेल-खेल में ही गमछा उसके गले में कसकर फंदे जैसे फंस गया और दम घुटने से मौत हो गई. जैसे ही परिजनों ने बच्चे का हाल देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
यह मामला बबेरू कोतवाली के कस्बे गायत्री नगर इलाके का है. बच्चे के पिता रामप्रताप साहू ने बताया कि ‘8 वर्षीय नीरज घर पर दरवाजे के पास खेल रहा था. मैं और बच्चे की मां दुकान पर बैठे हुए थे, अचानक घूम-घूम कर खेलने से इसके गले मे गमछा फंस गया. देखा तो तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.’
इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो भाई व दो बहनें हैं. मृतक भाई-बहनों में सबसे छोटा था. मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी ने मामले की जांच करने के बाद डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डिप्टी एसपी बबेरू सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि गमछे की वजह से दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT