एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ‘सुसाइड’ केस: अभिनेत्री की चाची ने जांच कर दोषियों पर की कार्रवाई की मांग

महेश जायसवाल

• 10:31 AM • 27 Mar 2023

भदोही जिले की रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के कथित सुसाइड मामले में अभिनेत्री के परिजनों का बयान सामने आया है. आकांक्षा…

UPTAK
follow google news

भदोही जिले की रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के कथित सुसाइड मामले में अभिनेत्री के परिजनों का बयान सामने आया है. आकांक्षा दुबे की चाची संगीता दुबे ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि रविवार को वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी बहुत अच्छे स्वभाव की थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती है. जब यहां रहती थी तब वह बहुत घुल मिल कर रहती थी. वह पढ़ाई में भी अच्छी थी और उसका दिमाग भी अच्छा था. उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी सुसाइड नहीं कर सकत, लेकिन वहां होटल में क्या हुआ यह तो वहीं के लोग बता सकते हैं. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर कोई गलत है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले के चौरी के बरदहा गांव रहने वाली थीं और वो अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती थीं. आकांक्षा ने भदोही से ही कक्षा सातवीं तक की पढ़ाई की थी. आकांक्षा दो भाइयों में इकलौती बहन थी. जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा की मां गृहणी हैं, जबकि उनके पिता आटा मिल चलाते हैं. आकांक्षा की मौत के बाद उनके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. उनके घर पर भी सन्नाटा छाया रहा.

भोजपुरी सिंगर पर मां ने लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मधु दुबे ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ मिलकर समर सिंह और संजय सिंह ने तीन सालों में करोड़ों रुपए कमाए और पैसे नहीं दिए.

कथित सुसाइड से पहले बर्थडे पार्टी में गई थीं एक्ट्रेस

शनिवार की रात आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में भी गई थी. आकांक्षा एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल से निकली थी और देर रात होटल आई थी. बता दें कि आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सुमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 में ठहरी थी और रविवार सुबह काफी देर तक उनके रूम का दरवाजा ना खुलने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जब कमरे को मास्टर चाभी से खोला गया तो अंदर पंखे ले लटकी आकांक्षा की लाश मिली थी.

मेकअप आर्टिस्ट ने बताई ये बात

आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट राहुल और हेयर आर्टिस्ट रेखा मौर्या ने बताया कि, ‘कल शाम को आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल से निकली थी और वह काफी खुश थी. उनके चेहरे पर किसी भी तरह का तनाव नहीं दिख रहा था. लेकिन उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह नहीं मालूम है.’

    follow whatsapp