Uttar Pradesh News: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण (Brijbhushan Sharan Singh) का एक नया वीडियो सामने आया है, जो उनकी मुसीबतों को और बढ़ा सकता है. असल में बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी कर उनके माइक को कार के गेट से दबाने का आरोप लगा है. यह पूरा मामला न्यूज चैनल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और अब यह सोशल मीडिया का टॉप ट्रेंड बन गया है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए. एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया. नरेंद्र मोदी जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे?’ इस वीडियो को यहां नीचे कांग्रेस के ट्वीट में देखा जा सकता है.
क्या है वीडियो में?
असल में यह वीडियो एक न्यूज चैनल का है, जिसकी रिपोर्टर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सवाल पूछती नजर आ रही हैं. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग ड्यूरेशन के वीडियो हैं. चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें महिला रिपोर्टर एयरपोर्ट के बाहर बृजभूषण शरण सिंह से सवाल कर रही हैं. वह पूछ रही हैं कि सिंह जी (बृजभूषण शरण सिंह) आप क्या कहना चाहेंगे, आपके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गई है, कई चीजें सामने आ रही हैं.’
महिला पत्रकार से बदसलूकी
इस पर बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं कि मेरे पास आपके लिए बोलने के लिए कुछ नहीं है. महिला रिपोर्टर अपने सवाल को आगे बढ़ाती हैं. इसी बीच बृजभूशण शरण सिंह रिपोर्टर पर भड़कते नजर आते हैं और उन्हें चुप रहने को कहते हैं. रिपोर्टर की तरफ से आपत्ति दर्ज की जाती है कि ऐसे कैसे बात कर सकते हैं. इसके बाद बीजेपी सांसद अपनी गाड़ी में बैठते हैं. रिपोर्टर उनके पक्ष के लिए दरवाजे के बगल से माइक अंदर करती है. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह जबर्दस्ती दरवाजा बंद कर देते हैं, माइक नीचे गिर जाता है.
इसके बाद महिला रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है कि बृजभूशण शरण सिंह ने मीडिया पर्सन के साथ बदसलूकी की है. महिला रिपोर्टर को कहते हुए देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद ने उनके साथ रूड व्यवहार किया.
आपको बता दें कि कुछ खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अदालत में दाखिल आरोपपत्र में कहा है कि अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है. इसके बाद से कांग्रेस समेत विपक्षी दल बृजभूषण शरण सिंह को लेकर हमलावर हैं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT