पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले के विरोध में शाहजहांपुर में जुलूस निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के तिलहर नगर अध्यक्ष राजीव राठौर ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो कोताही बरती उसके विरोध में गुरुवार रात तिलहर नगर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकाल कर शहीद कुटीर पहुंचे, तभी वहां पर तिलहर थाने की पुलिस आ गई और उन्होंने नारेबाजी का कारण पूछा और कारण बताने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि इसके बाद तमाम बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और उन्होंने थाने पर धरना दिया इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वह रात में घटनास्थल पहुंच गए और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तिलहर थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बीजेपी ने 24 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा की, जानिए किन नेताओं को मिली इसमें जगह
ADVERTISEMENT