‘अखिलेश यादव को सच पता है’…पहलवानों के धरने के बीच बृजभूषण सिंह ने कह दी बड़ी बात

यूपी तक

30 Apr 2023 (अपडेटेड: 30 Apr 2023, 10:35 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ इस…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ इस समय देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है. पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं और उनके खिलाफ राजधानी दिल्ली में धरने पर बैठे हैं. फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है. वहीं इन सबके बीच बृजभूषण शरण सिंह रविवार को पहलवानों के धरने प्रदर्शन पर अपनी बात रखी. इसमें बृजभूषण ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें...

वहीं जब बृजभूषण शरण सिंह से पूछा गया कि दिल्ली में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता नजर नहीं आया जबकि विपक्ष आप पर लगातार हमलावर है…इसपर उन्होंने कहा कि, ‘ मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं, वो सच जानते हैं. अखिलेश यादव को मैं बचपन से जानता हूं. उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से हैं. वे मुझे ‘नेताजी’ कहते हैं. वे कहते हैं कि उनके नेताजी कैसे हैं.’

पहलवानों ने खोल रखा है मोर्चा

बता दें कि राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध करने वाले पहलवानों के पास सपा प्रमुख अखिलेश यादव नहीं गए हैं. बता दें कि पहलवानों के धरना प्रदर्शन में अब तक विपक्ष के कई नेता पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश से भी लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहलवानों के धरना पहुंचे थे. वहीं रविवार को भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर रावण भी पहुंचे थे. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी धरना स्थल पर पहुंची थी और बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

    follow whatsapp